Feminism
अक्सर सोशल मीडिया पर दोस्तो जब भी masculinity, पेट्रियार की और feminism जैसे मुद्दों की बात करी जाती है, आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि ये लडकियां, ये औरते या फिर ये लडके हमेशा ऐसे ही होते है। ऐसी arguments बहुत उठाई जाती है कि इन लड़कियो की भी तो गलती होती है। ये औरते भी तो ऐसा करती है, वैसा करती है मानो जैसे कि एक तरफ लडके हो और दूसरी तरफ लडकिया हों। आदमी सारे एक टीम में है और औरते सारी दूसरी टीम मे सोच कर देखो। ये बड़ी अजीब सी चीज नहीं है कि मेल्स और फीमेल्स को हमेशा दो अलग अलग टीम्स में बांट दिया जाता है। हर घर में किसी की मा होती है, किसी की बेटी होती है, किसी की बहन होती है, किसी की वाइफ होती है।
तो ऐसे arguments इस्तेमाल करते वक्त हम कैसे कह सकते हैं कि ये लडकिया हमेशा ऐसी ही होती हैं या ये औरते हमेशा ऐसी ही होती हैं और दूसरी तरफ सभी आदमियो को एक टीम में रखने का भी कोई सेंस नहीं बनता। ऐसे भी लड़के होते है जो लडकियों के ऊपर असिड फेक देते हैं। अगर किसी लडकी ने मना कर दिया तो क्या आप उनके साथ सेम टीम में होना चाहोगे? असली डिवीजन जो यह एग्ज़िस्ट करता है, वह करता है Patriarchy लोगों के बीच में और फेमिनिस्ट लोगों के बीच में क्या मतलब है इन शब्दों का?
Patriarchy
डिक्शनरी पर पैट्री आर की एक सोशल सिस्टम होता है जहा पर आदमियो का कंट्रोल हो। औरतो के ऊपर हिंदी में कहा जा सकता है पुरुष प्रधान सामाजिक व्यवस्था एक ऐसा सिस्टम जहा पर सारी ताकत आदमियों के हाथ में होती है तो Feminism की डेफिनिशन क्या हो या फेमिनिज्म का मतलब हुआ जहा पर सारी ताकत औरतो के हाथ में होती नही?
combination कुछ और है। Feminism एक ऐसी विचारधारा है जिसमे माना जाता है कि औरतो और आदमियो के बीच में पोलिटिकल इकोनॉमिक और सोशल equality देखने को मिले। यानी कि औरतो को उतने ही equal rights और opportunities मिले। जीतने की आदमियो को मिलते है तो rights दो Feminism शब्द फीमेल से निकला है। इसका मतलब यह नही कि औरतो को ज्यादा ताकत दी जा रही है। आदमियो के कंपॅरिज़न उसके लिए एक दूसरा शब्द एग्ज़िस्ट करता है। वही Matriarchy में औरतों को आदमियो से ऊपर माना जाता है।
Matriarchy
लेकिन Feminism का मतलब ये हुआ की दोनों genders में कोई भेदभाव ना हो, कोई ऊच नीच ना हो। अब आप सोचोगे की क्या इसका मतलब ये हुआ की एक आदमी भी फेमिनिस्ट हो सकता है? बिलकुल हो सकता है, इन फॅक्ट कोई भी राशन और समझदार आदमी फेमिनिस्ट ही होगा। फार्मर यु एस। प्रेसिडेट बरक ओबामा ने एक बार ये लिखा था, जिसमे उन्होंने अपने आप को feminist कहा था?
legendary author Salman Rushdie से एक बारी जब पूछा गया की क्या वो फेमिनिस्ट है तो उन्होने जवाब दिया, हा होने के लिए और है क्या? या तो आप एक फेमिनिस्ट होंगे या एक बेवकूफ आपके पास यही दो चॉइस है। हॉलीवुड फ़िल्म मेकर डेरिन आर्यन ओस्की से जब सेम सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की ये क्या स्टुपिड question है। ऑफ कोर्स वो एक feminist है। इंडियन actor राहुल बोस का भी सिमिलर जवाब था। इस सवाल का इस सवाल को लेकर उन्होंने कहा, ऑफ कोर्स में एक फेमिनिस्ट हू। अगर आप इंसानियत में यकीन रखते हो तो आप भी एक फेमिनिस्ट होंगे तो बहुत से फेमस मेल सेलेब्रिटीज अपने आप को ओपेंली फेमिनिस्ट कहते है। हॉलीवुड ऐक्टर्स क्रिसमस
Indian film industry में फरहान अख्तर आमिर खान अक्सर इन लोगों ने आवाज उठाई है कि औरतो को equal rights दिए जाए आदमियो के बराबर लेकिन अगला सवाल ये कि क्या औरतें patriarchal हो सकती है? इसका भी जवाब हा है, बिल्कुल हो सकती है। देखिए डॉक्यूमेंट्री आई थी दी वर्ल्ड बिफोर हर उसकी एक क्लिप मै आपको दिखाना चाहूंगा।
क्या भाई ने हट्टी पनासा की करियर करिअर करत बाहर पढ़ना?
विश्व हिंदू परिषद ने एक दुर्गा वाहिनी camp organized किया था लड़कियों के लिए।
हमारा culture है ये या फिर हमारा religion हमे ये सीखाता है। समाज में अक्सर लोगों की बड़ी राय होती है। इसको लेकर की एक आदर्श महिला कैसी होनी चाहिए?
पति परमेश्वर का रूप होता है। ए बी पी न्यूस ने अपने आर्टिकल में गरुड़ पुराण का कोट किया है की
अच्छी पत्नी वो है जो पति की आज्ञा का पालन करती है।
पत्नी के लिए पति के चरणों में ही स्वर्ग होता है।
किसी भी औरत के लिए उसके परिवार की खुशी ही उसकी खुशी होती है।
मा बने बिना तो स्त्री अधूरी होती है।
अपने अक्सर लोगों को अपने आसपास ऐसी बाते कहते हुए सुना होगा। औरत त्याग की मूर्ति होती है केक के अगर चार पीस बचे है और पांच लोग है खाने वाले तो औरत हमेशा कहती है कि मुझे केक पसंद नहीं, आप लोग खा लो और क्या कहा जाता है? लड़की ज्यादा पद जाएगी तो हाथ से निकल जाएगी। लड़कियों को खुल कर ज़ोर से हसना शोभा नहीं देता।
लड़की को घरेलू सुशील कन्या होना चाहिए। इस तरीके की बातें बहुत ही कामन है।
What impact does feminism have on society and men? Our culture and religion teach us these values. In society, people often have strong opinions about this. What should an ideal woman be like? According to the Garuda Purana mentioned in an article by ABC News, a good wife is one who obeys her husband’s commands. It is believed that heaven lies at the feet of the husband for the wife. For any woman, her family’s happiness is her own happiness. A woman is incomplete without becoming a mother. You may have heard people around you saying such things. A woman is considered a symbol of sacrifice. If there are four slices of cake left and five people to eat, the woman always says, I don’t like cake, you all have it. And what is said? If a girl becomes too successful, she will slip away from your hands. Laughing out loud loudly doesn’t suit girls. A girl should be a good, submissive daughter at home. These kinds of beliefs are widespread.